आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल एवं एवं एमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.जावेद अख्तर ने किया। मुख्य अतिथि मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के पूर्व कुलपति प्रो. असलम परवेज़ रहे। डॉ.शफीउज्जमा के नेतृत्व में विद्यालय के स्काउट गाइड टीम की कलर पार्टी द्वारा स्काउटिंग की परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत फरहान अहमद के तिलावते कलमा पाक से हुआ। तदुपरान्त मो.नोमान एवं डॉ.जावेद अख्तर ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को प्रतीक स्वरूप एक व्यक्ति एक वृक्ष के तहत वृक्ष देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक मो.नोमन ने कहा कि समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिए इस तरह का वैचारिक संवाद होना अति आवश्यक है।
मुख्य अतिथि प्रो.असलम परवेज़ ने कहा कि हमे कुरान क्यों पढ़ना चाहिए एवं समझ कर पढ़ना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कुरान सिर्फ मुसलमानों की किताब नहीं है बल्कि कुरान यह कहता है की, किसी के ईश्वर को तुम बुरा न कहा करो, एहसान का तारीक अपनाओ की ईश्वर एहसान करने वालों को पसंद करता है। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पांडिया ने किया। संचालन शेख महफूज़ अहमद ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार