राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर सीपीएस में हुई गोष्ठी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा मुबारकपुर में स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर कुल 25 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
मुबारकपुर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन डा.सबा शमीम ने लोगों को राष्ट्रीय पोषण माह से संबंधित शपथ दिलाई एवं कहा कि कुपोषण पूरी दुनिया की समस्या है जहां अल्प पोषण से उम्र के हिसाब से व्यक्ति का वजन, लम्बाई प्रभावित होती है वहीं अति पोषण से मोटापा, अधिक वजन और आहार से संबंधित गैर संचारी रोग होने की संभवना रहती है। इसीलिए हमारा आहार संतुलित होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के एनीमिया, वृद्धि निगरानी, 7 माह से बच्चे को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार, पोषण भी-पढ़ाई भी, एक पेड़ मां के नाम आदि विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि पोषण माह एक राष्ट्रव्यापी उत्सव बन गया है और जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सरकार बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह एक राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में विकसित हो रहा है। सीपीएस की डायरेक्टर रेखा सिंह ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से देश भर में बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को सुपोषित करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सीपीएस के प्रिंसिपल नियाजुद्दीन ने कहा कि देश की धरती पर पैदा होने वाले मोटे आनाज ‘श्रीअन्न’ की आज पूरी दुनिया में मांग हो रही है। प्रबंधक डा.आजाद अहमद खान ने कहा कि बेटियों के खानपान और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, जयप्रकाश, मोहम्मद आरिफ, प्रीतम यादव, अशोक यादव, संजीव पांडेय, रामजी साहू, बृजभान सिंह, अजीत यादव, विद्यालय के शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *