फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के फदगुदिया स्थित एक स्कूल पर राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजित किया गया। इस दौरान फाइलेरिया के लक्षण एवं बचाव के बारे जानकारी दिया गया।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आईएन तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापकों, विद्यार्थियों तथा नगर वासियों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सीएमओ डा.इंद्र नारायण तिवारी तथा चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर डॉ.शशिकांत ने जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक फाइलेरिया अभियान के अंतर्गत संगठित टीमें प्रत्येक घर जाएंगी और टीम द्वारा फाइलेरिया की दवा वितरित की जाएगी। सभी लोग देश को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दवा अपने परिवार में जरूर खिलावें। फाइलेरिया रोकथाम के लिए तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं पेट के कीड़े की दवा दी जाएगी जिसे साल में हर नागरिक को एक बार लेना जरूरी है। इस दवा का सेवन अवश्य करें तथा क्षेत्र में जागरूकता फैलाने की कोशिश करें। डा.मो.अजीम ने कहा कि फाइलेरिया मुक्त अभियान में सभी लोग सहयोग करें जिससे देश फाइलेरिया मुक्त हो सके।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय