पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड पवई के ग्राम सभा नशोपुर में पंचायत भवन पांच साल बाद भी नहीं बन पाया है। 17 लाख की लागत से निर्मित होने वाला यह पंचायत भवन पांच साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों की सुविधा से अछूता रह गया है।
शासन की मंशा थी कि हर ग्राम सभा में मिनी सचिवालय का निर्माण होने के बाद ग्राम की जनता को हर सुविधा पंचायत भवन में ही अपने गांव में ही मिल जाएगी। यही पर महिला बैंक सखी कम्प्यूटर आपरेटर जाति आय निवास प्रधान के किये गये कार्य का सम्पूर्ण डाटा मनरेगा मजदूरों का भुगतान भी इसी ग्राम पंचायत के सचिवालय में होगा। ग्राम पंचायत अधिकारी भी यही बैठकर गांव संबंधी कार्य का निपटारा करेंगे। परिवार रजिस्टर जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र भी इसी में आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए ग्राम सभा नशोपुर में पंचायत भवन निर्माण के लिए शासन से 17 लाख रुपए भी 5 साल पहले अवमुक्त हो चुका था। लेकिन आज तक इसका काम अधूरा रह गया है। इस पंचायत भवन में पंचायत आपरेटर भी नियुक्त हो चुका है। जिसका भुगतान भी ग्राम पंचायत के खाते से हर माह कर दिया जाता है। कागज़ में इस पंचायत भवन को पूर्व दिखाकर पैसा खत्म कर दिया गया लेकिन आज भी इस पंचायत भवन में अधूरा है खिड़की भी नहीं लग पाई है। छत तो ढाल दिया गया है लेकिन हल्के वर्षांत में भी पानी टपकता है। फर्श अधूरा है। एडिओ पंचायत पारस नाथ यादव का कहना है कि हमारे समय का नही है।
रिपोर्ट-नरसिंह