छठवीं पुण्यतिथि पर याद किये गये स्व. सुभाष चंद्र सिंह

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड सठियांव क्षेत्र के समेंदा गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य, भाजपा नेता स्वतंत्र कुमार सिंह (मुन्ना समेंदा) ने अपने पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सठियांव स्व.सुभाष चंद्र सिंह की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों में फल वितरित किया। उनके आवास पर लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। लोगों ने स्वर्गीय ब्लॉक प्रमुख के जीवन पर प्रकाश डाल कर उन्हें नमन किया। उसके बाद पीजीआई चक्रपानपुर एवं मंडलीय चिकित्सालय सदर अस्पताल में करीब सैकड़ों मरीजों को फल वितरित किया। मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रमुख अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह से मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा। स्वतंत्र कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने पहले गांव में पूजा पाठ कर श्रद्धांजलि दी, उसके बाद मरीजों में फल वितरण किया गया।
इस मौके पर सुधीर सिंह, डॉ. राकेश राय, विनीत सिंह रिशु, निखिल राय, आशीष तिवारी, राकेश गोंड, रिंकू सिंह, अभिषेक सिंह, अविनाश यादव, अविनाश सिंह, ऐहतराम, मुन्ना सिंह, टीपु राय, अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अंकित जायसवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *