देश की तरक्की के लिए किसानों की आत्मनिर्भरता जरूरी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भूमिहीन एवं सीमांत किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा के सभागार में किसान गोष्ठी हुई, जिसमें ब्लाक कोयलसा के हिसामुद्दीनपुर के किसान शामिल हुए। प्रति किसान को 10-10 कुक्कुट चूजा एवं कुक्कुट आहार का निश्शुल्क वितरित किया गया योजना से 120 भूमिहीन एवं सीमांत किसान लाभांवित हुए।
मुख्य अतिथि अपर निदेशक प्रसार प्रो. आरआर सिंह ने बताया कि जब गांव के अंतिम कड़ी का अन्नदाता आत्मनिर्भर होगा तभी देश की तरक्की होगी। भूमिहीन किसानों की आर्थिक स्थिति को ऊंचा उठाने के लिए कुक्कुट पालन एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के बच्चों को कुपोषण से बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कुक्कुट मांस एवं अंडा एक उत्तम विकल्प है। किसान जैविक संसाधनों का प्रयोग कर स्वस्थ्य अनाज का उत्पादन एवं गौरवशाली भारत का निर्माण कर सकते हैं। केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी एवं अध्यक्ष ने डा. एलसी वर्मा ने बताया कि आत्मनिर्भर एवं नवीन कृषि प्रौद्योगिकी से संपन्न बनाने के लिए किसानों को रबी फसलों सब्जियों का बीज का वितरण निश्शुल्क किया जा रहा है। पौध सुरक्षा विज्ञानी डा. महेंद्र प्रताप गौतम ने कहा कि रसायनों के सुरक्षित प्रयोग करते समय हाथ मे दस्ताना, मुंह पर मास्क एवं जूते का प्रयोग आवश्यक है। ड़काव करते समय किसी भी नशा का सेवन नहीं करना चाहिए। प्रक्षेत्र प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि कुक्कुटशाला मे प्रवेश करने से पहले मास्क लगाकर जाएं एवं जूता, चप्पल बदलकर ही प्रवेश करें। फार्मर चेंज एजेंट प्रिया मोदनवाल, प्रमेंद्र कुमार एवं तूफानी यादव ने 120 किसानों का पंजीकरण किया। लाभांवित होने वाले किसानों में संदीप, संगीता, अनीता देवी, राम दास चौहान, अनीता, संगीता, कुसुम, संदीप कुमार, राम सिंगार, पूजा देवी, रामभज, पुष्पा देवी, दुर्गेश कुमार, फूलमती, हरिश्याम, रमेश, सनी, धनावती, रीता दीपक, बिंद्रा देवी, नीलम शिवचंद्र, राजकुमार, रमाकांत, अभिराज, सूर्यनाथ, दीपक कुमार, श्रीनाथ, अजय कुमार, अमरदीप, योगेंद्र, तीजा सरोज, देवी विनोद, उर्मिला एवं प्रशांत कुमार शामिल रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *