सादगी प्रिय और जुझारू इंसान थे स्व.कतवारू गोंड़: दीनू

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। असंगठित बीड़ी मजदूर कल्याण समिति के संस्थापक स्व.कामरेड कतवारू गोंड की 14वीं पुण्यतिथि नगर स्थित मोहल्ला तकिया चकला में दुर्गावती सिलाई बुनाई स्कूल में गुरुवार को मनाई गई। सभी लोगों ने स्व.कामरेड के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नू यादव व संचालन कैलाश प्रसाद गोंड ने किया।
समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहा कि उनका जीवन सदैव गरीबों, रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघ तथा व्यापारियों की समस्याओं के लिए संघर्ष में बीता। वह बहुत ही सादगी प्रिय और जुझारू इंसान थे। वे सदैव अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे। आज उनके जैसे जुझारू नेताओं की कमी है जो जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करें। हम सभी उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुन्नू यादव ने कहा कि स्व. करवारू गोंड बीड़ी मजदूरों के हित के लिए सदैव संघर्ष करते रहे। असंगठित बीड़ी मजदूर कल्याण समिति की स्थापना कर उन्होंने बीड़ी मजदूरों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया।
इस अवसर पर संजय पांडे, सुआल प्रसाद गोंड, मंतराज यादव, जोखू साहू मास्टर, बासुदेव कुमार गोंड, रामचंद्र यादव, इनामुल हक, जयप्रकाश यादव, कल्पनाथ सिंह, लक्ष्मण गोंड, भगवान प्रसाद एडवोकेट, महेंद्र प्रसाद गोंड, आदित्य गुप्ता, शहजादी कुरैशी, सुनीता गोंड, स्नेहलता सिंह, जूली निगम, सुनीता शर्मा, रजिया बानो, रुखसाना, परवीन शहजादी, ममता, खुशी नंद, नामी चिरैयाकोटी, अब्दुल कलाम अंसारी, शंकर गोंड, अब्दुल्लाह शेख, कामिनी गुप्ता, कांति, श्याम दुलारी, सबीना, रीना निगम, ममता निगम, सुनीता देवी, हंसा, नीलम, राजन, फलक, पूनम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *