कार्यों में खामियां देख अपर निदेशक प्रसार ने जताई नाराजगी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों में खामियां मिलने पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के अपर निदेशक प्रसार डा. आरआर सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई।
केंद्र के अध्यक्ष डा. एलसी वर्मा ने बताया कि डा. आरआर सिंह ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों जैसे प्रशासनिक भवन, अमृत सरोवर, इंप्लीमेंट शेड, ब्रूडर हाउस, पोल्ट्री शेड, सोलर पंप, सोलर पावर, सोलर लाइट बोरवेल तथा थ्रेशिंग फ्लोर में भारी कमियां पाईं। ठेकेदार एवं इंजीनियर के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कर किसानों के लिए माडल के रूप विकसित करने के लिए आदेशित किया। निर्माणाधीन तालाब को जल्द से जल्द तैयार कर इंटीग्रेटेड मछली पालन करने के लिए निर्देशित किया। सोलर पंप की बोरिंग ठीक नहीं पाई गई और पानी भी नहीं निकलने पर नाराजगी व्यक्त की।
शैक्षिक प्रक्षेत्र का भ्रमण करते वक्त उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से धान की 30 प्रजातियों पर चल रहे शोध, 17 प्रजातियों की क्राप कैफेटेरिया, 12 प्रकार की सब्ज़ियों का प्रदर्शन एवं कालानमक धान पर डिमांसट्रेशन का अवलोकन किया। केंद्र के वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि कृषि की नई-नई तकनीकियों को किसानों के दरवाजे तक पहुंचाई जाए और बीज वितरण तथा किसानों के चुनाव में पारदर्शिता बरती जाए। वैज्ञानिक डा. शेर सिंह, डा. एमपी गौतम एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *