होली और रमजान को लेकर सुरक्षा कड़ी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी त्योहारों होली और रमजान को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार रात व बुधवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ अतरौलिया थाना से नगर पंचायत व प्रमुख चौराहों पर फ्लैग मार्च किया। पूरे नगर पंचायत सहित अतरैठ बाजार और बूढ़नपुर चौक पर भी पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों और आम नागरिकों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं और बेहतर व्यवस्था के लिए सुझाव लिए।
क्षेत्राधिकारी ने सभी से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। साइबर और सोशल मीडिया सेल भ्रामक खबरें और भड़काऊ टिप्पणियां फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। आगामी त्योहारों के को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। थानाअध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने ने आश्वासन दिया है कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत आकर मिले या फिर हमारे सीयूजी नंबर पर सूचना दें।
मंगलवार को भी क्षेत्राधिकार और थानाध्यक्ष ने नगर में भ्रमण कर अंग्रेजी शराब एवं देसी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को 21 साल से कम उम्र के लोगों को मदिरा बेचने से भी वर्जित किया। इस मौके पर उप निरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक रमेश कुमार, उप निरीक्षक उमेश कुमार, मयंक कुमार, मोहम्मद शाहिद खान, महिला उपनिरीक्षक अनुराधा यादव सहित हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल महिला कांस्टेबल उपस्थित रहीं।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव सहित पुलिस कर्मियों ने बस स्टाप से, मेन रोड, सिनेमा रोड, कुंवर नदी पुल, सिकरौर मोड, शंकर जी तिराहा, शनिचर बाजार, चूना चौक, उदपुर, सदरपुर, बरौली में पैदल मार्च करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने का कड़ा सन्देश दिया। इस अवसर पर एसएसआई गंगाराम विन्द, ओम प्रकाश, अरविंद तिवारी, बिरेन्द्र यादव, प्रियंका त्रिपाठी आदि उपस्थित रहीं।
मुबारकपुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को पुलिस बल ने नगर में पैदल मार्च किया। रूट मार्च का नेतृत्व एएसपी अनंत शेखर, थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा, दरोगा कमल कांत यादव ने किया। जो रोडवेज से चलकर बड़ी एजेंटी, छोटी एजेंटी, शाह मोहम्मदपुर, कटरा होते हुए पुनः सब्जी मंडी, बवाली मोड़, अली नगर, अमिलो आदि क्षेत्रों में गयी। इस अवसर पर उप निरीक्षक नौशाद अहमद, वरिष्ठ दीवान रविंद्र सिंह, भानु प्रताप पांडेय, राम केवल, सत्येन्द्र यादव, आशिष कुमार, विनय यादव, संदीप सिंह, राहुल गौड़, इजहार अंसारी आदि उपस्थित थे।
पवई प्रतिनिधि के अनुसार एसएचओ प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने पवई, मिल्कीपुर, मित्तुपुर, खैरूद्दीनपुर, मैगना, गोधना, ओरिल समेत कई कस्बों में रूट मार्च किया। लोगों से त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। कोई भी अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *