चुनाव व परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोक सभा चुनाव एवं यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान लोकसभा के चुनाव और यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। पीस कमेटी की बैठक में प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं डीजे संचालकों को सावधान किया गया।
एसडीएम श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोग सोशल मीडिया से सावधान रहें। किसी भी ढंग की टिप्पणी से बचें। कोई भी भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट हो तो उस पर ध्यान न दें। क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार बर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा संचालित होने वाली है। परीक्षा में डीजे संचालक सहयोग करें। तेज आवाज व अनायास डीजे न बजावें। कानून का उलंघन करने वाले डीजे संचालको पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बिलारमऊ के प्रधान तेज बहादुर कन्नौजिया ने बिलार मऊ में स्कूल के पास शराब की दुकान रहने और मारपीट के मुद्दे को उठाया। अम्बारी में माहुल रोड पर सघन आबादी के बीच के ठीके का मुद्दा उठाया गया। कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एवं यूपी बोर्ड की परीक्षा में सभी लोग सहयोग करें। कहीं भी कोई भी दिक्कत हो पुलिस को तत्काल सूचना दें। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी अम्बारी रज्जन द्विवेदी, अरबिंद यादव, प्रदीप कुमार, अजय जायसवाल, दानिश, फरहान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *