अतरौलिया आजमगढ़(सृष्टिमीडिया)। दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त के घर अतरौलिया थाना की पुलिस द्वारा धारा 82 की कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगाम लगाने की कयावद तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में अतरौलिया थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के तहत थाना अतरौलिया के मुकदमे में वांछित अभियुक्त, शनी पुत्र शिवकुमार उर्फ राजकुमार, बंदना पत्नी शनी एफआईआर दर्ज किया गया था। अतरौलिया थाने के थाना अध्यक्ष सविंद्र राय व अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए धारा 82 की नोटिस चस्पा कर मुनादी करा दी गई। इस दौरान नियमानुसार डुगडुगी भी पिटवाई गई और एलाउंसमेंट कर आम जन को भी सूचित किया गया। वांछित अभियुक्त जल्द से जल्द कोर्ट में सरेंडर कर दे अन्यथा अगले चरण की प्रक्रिया में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गांव के लोगों की भीड़ लगी रही।
रिपोर्ट-आशीष निषाद