मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाने के सिंहपुर चौकी क्षेत्र के टोडरपुर गांव में न्यायालय की अनुमति से पुलिस ने धारा 82 की डुगडुगी पिटवा कर अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा की।
पुलिस ने एक मुकदमे में वांछित अभियुक्त पिंटू उर्फ पवन पुत्र प्रेम शंकर यादव निवासी टोडरपुर थाना मेहनगर के घर न्यायालय के आदेश पर 82 सीआरपीसी के आदेश की प्रति चस्पा की एवं सार्वजनिक स्थान पर चस्पा व मुनादी करा कर प्रचार किया। अभियुक्त के घर पुलिस द्वारा बार-बार दबिश देने व न्यायालय द्वारा जारी किए गए एनपीडब्ल्यू के उपरांत भी न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई की। चौकी प्रभारी सिंहपुर ने बताया कि नोटिस चस्पा के बाद भी अभियुक्त सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी