आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। न्यायालय के आदेश पर रौनापार पुलिस ने एक मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त के घर डुगडुगी पिटवा कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु विभिन्न तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रौनापार पुलिस द्वारा अपराधों में सलिप्त अपराधी के घर दल बल के साथ डुगडुगी, पिटवा कर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गयी। इसी क्रम में अभियुक्त सत्यम तिवारी पुत्र कोदई तिवारी निवासी खांड थाना जीयनपुर के घर तथा आसपास 82 सीआरपीसी का आदेश चस्पा कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया तथा डुग्गी, पिटवा कर मुनादी कर आदेश की तामील करायी गयी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार