फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर रविवार को वजीराबाद गांव में अभियुक्त के घर डुग्गी पिटवा कर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के वजीराबाद गांव में उपनिरीक्षक बिपिन सिंह हमराह सिपाहियों के साथ पहंुचे। गांव निवासी मोहित पुत्र उमाशंकर जो एक मुकदमे में वांछित चल रहा है जिसके खिलाफ कोर्ट द्वारा 82 की नोटिस जारी की गई है। नोटिस की जानकारी डुग्गी पिटवा कर ग्रामीणों के समक्ष चस्पा की गई और उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय