संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर पुलिस ने एक मुकदमें में वांछित के फरार रहने पर न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के घर धारा 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की।
सरायमीर थाना के क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी मुलायम पुत्र रामशेर, रामप्रताप पुत्र रामशेर, विद्यावती पत्नी रामशेर, निर्मला पुत्री रामशेर के ऊपर दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज था। न्यायालय से बार-बार नोटिस आने पर न्यायालय में उपस्थित न होने पर न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को देर शाम सब इंस्पेक्टर सरायमीर अशोक पांडेय ने सार्वजनिक स्थान व घर पर 82 की नोटिस चस्पा की। उन्होंने बताया कि 82 के कार्रवाई के बाद यदि न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए तो आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव