लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोतवाली देवगांव के सीनियर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह द्वारा बीते 20 जून को ज्योति चौहान ग्राम शाह देवई थाना मेहनगर द्वारा आजमगढ़ वाराणसी नेशनल हाईवे मोलनापुर ओवर ब्रिज के पास डकैती होने की सूचना देते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई थी। दौरान विवेचना में प्रकाश में आए अभियुक्त आदिल पुत्र भरतुल उर्फ निजामुद्दीन निवासी अंजान शहीद (नत्थूपुर) थाना जीयनपुर तथा दूसरे अभियुक्त दानिश उर्फ मामू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी चौहट्टा थाना खेतासराय जिला जौनपुर के घर पर देवगांव पुलिस द्वारा डुगडुगी पिटवाकर कोर्ट के निर्देशानुसार धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद