लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंजहित से रैली निकाल कर एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक तथा भारी संख्या में ग्रामीण माटी व अक्षत का अमृत कलश लेकर लालगंज पहुंचे। जहां विकास खंड परिसर में बीडीओ आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अमृत कलश संकलित किया गया। शनिवार को कंजहित, चेवार पश्चिम, किशनपुर मानिकपुर, गोवर्धनपुर, चेवार पूरब, सारंगपुर भुड़की, कठौनी, रेवसा, उसरौली, नंदापुर, बेरमा विशंभरपुर आदि गांव से सैकड़ो की संख्या में लोग माटी और अक्षत का अमृत का कलश लेकर लालगंज पहुंचे। इस अवसर पर सचिव सुधीर पांडे, चिंतामणि गुप्ता, आनंद यादव, ओम प्रकाश यादव, छोटेलाल, रमेश मौर्य, सुरेश यादव, राम फेर, बैजू सोनकर, पारस यादव, संतोष यादव, उदय प्रताप यादव, सुनील कुमार, अमरनाथ सरोज, प्रदीप सरोज, डॉ.राम लखन, चौहान, अजीत प्रजापति, मनोज सिंह रोजगार सेवक, प्रदीप कुमार, आभा मौर्य, प्रिया सरोज, पूनम सरोज, अर्चना मौर्य पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद