बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खंड कोयलसा के सभागार में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। एसडीएम ने ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में सभी ग्रामीणों को जागरूक करें कि वह पराली का उचित निस्तारण करें, किसी भी दशा में पराली को न जलाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी ग्राम प्रधान अपने गांव में ग्रामीणों को जागरूक करें। खेतों में पड़ी पराली को गौशाला भेजने का प्रबंध करें। जो कंबाइन मशीन बिना एसएमएस मशीन की कटाई कर रहे हैं उनको चिन्हित कर सीज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा अनेक प्रकार के यंत्र से लेकर खाद और दवाई के माध्यम से पराली का निस्तारण किया जा रहा है। प्रधान संघ अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि शासन कि मंशा के अनुरूप हम प्रधान पराली का निस्तारण करेंगे जिससे क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रमोद यादव, विजय दत्त पांडे, हरिलाल प्रजापति, हरीलाल राजभर, गरुड़ जायसवाल, हौसला प्रसाद, सूर्यकेश वर्मा, सुरेश, प्रदीप सोनी, रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह