फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एसडीएम और थानाध्यक्ष अहरौला ने महर्षि दुर्वाषा की तपोस्थली मेला क्षेत्र की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही क्षेत्र वासियो व ब्यापारियों से किसी भी समस्या उतपन्न होने पर तत्काल अवगत कराने को कहा।
एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने तपोस्थली क्षेत्र बनहर मय चक गजड़ी स्थित मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री त्रिपाठी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला तीन दिवसीय मेला सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मेला में आने वाले बड़े वाहन महुवारा गांव के पास रोकने का आदेश दिया। कहा कि किसी को कोई भी दिक्कत हो तो तत्काल प्रशासनिक सहयोग ले। अपने ढंग से कुछ न करें। मेला में अशांति फैलाने वालों पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय