फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सभागार में हुई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा की।
एसडीएम अशोक कुमार ने संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची के कार्य प्रगति की जानकारी बीएलओ से ली। उन्होंने उपस्थित बीएलओ से दो दिन के अन्दर बीएलओ कार्यालय में संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची जमा करने का निर्देश दिया। जो डबल नहीं है उन सभी मतदाताओं के आधार के अंतिम चार अंक अंकित करें, यह अनिवार्य है। अन्यथा ऐसे मतदाता विलोपित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमेल, खण्ड प्रेरक अनूप मौर्य, ममता श्रीवास्तव, संदेश कुमार, अखिलेश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय