किसानी के दौरान समितियों पर तैनात सचिवों का अवकाश स्थगित : एसडीएम

शेयर करे

मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समितियों व बाजारों में यूरिया खाद के लिए किसानों की मुख्य समस्या को देखते हुए सोमवार को देर शाम उपजिलाधिकारी संत रंजन ने अपर जिला सहकारी अधिकारी विनोद कुमार सिंह के अलावा एडीओ कोऑपरेटिव ओम प्रकाश पांडेय, साधन सहकारी समितियों के सचिवों संग साधन सहकारी समिति मेंहनगर पर बैठक की। इस दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि किसान सुखी तो देश सुखी, किसान अन्नदाता हैं जो हमारे लिए सर्वाेपरि हैं, ऐसे में समितियों पर तैनात सचिवों का साप्ताहिक अवकाश किसानों के हित को देखते स्थगित की जाती है। किसी प्रकार का बहाना नहीं चलेगा।
उन्हांेने कहा कि प्रत्येक समितियों पर कम से कम पांच सौ बोरी यूरिया का बितरण किसानों में होना चाहिए। बिक्री के रुपये तत्काल प्रभाव से सम्बंधित को जमा कर प्रतिदिन यूरिया मंगवाकर किसानों में समय से वितरित कराएं। खाद की रैक आज आ गई है। सचिव लोग खाद मंगवा ले, ईपास मशीन में अंगूठा नहीं लगा पा रहे हैं, यह बहाना नहीं चलेगा। प्रतिदिन प्रत्येक सचिव को 500 बोरी खाद बेचने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं एसडीएम ने जिला कृषि अधिकारी व एआर कॉपरेटिव से वार्ता की कि प्रतिदिन खाद उपलब्ध कराएं। इस मौके पर सचिव यशवंत सिंह, भरथ यादव, मृत्युंजय सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, जयेंद्र राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *