मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एसडीएम प्रशांत कुमार ने गुरुवार को लेखपाल राजेश मौर्य को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया। एंटी करप्शन टीम ने गोपालपुर निवासी सूर्यबली पुत्र स्व.मुरारी सरोज की शिकायत पर 5000 रुपये के साथ पकड़ा। एसडीएम ने निलंबित कर एक सितंबर को प्रभारी निरीक्षक थाना एंटी करप्शन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ को इस आशय की शिकायत प्रेषित की गयी कि आप द्वारा ग्राम-गोपालपुर स्थित गाटा संख्या-1428 के बावत् धारा 30(2) की पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने हेतु पैसे की मांग की गयी है। उक्त शिकायत के क्रम में तीन सिजम्बर को ट्रैप टीम प्रभारी थाना, एंटी करप्शन द्वारा तहसील मेंहनगर के आवासीय परिसर से भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने पर, पकड़ कर थाने ले गये। जहॉ विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुया है। यह कृत्य प्रथम दृष्टया, भ्रष्टाचार के अन्तर्गत आता है तथा उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के सवर्था विपरीत है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी