अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के नगर पंचायत में स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल मंे आजमगढ़ महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का एसडीएम बूढ़नपुर राज कुमार बैठा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमें समूह गायन, समूह नृत्य, एकांकी व पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दर्जन भर विद्यालय से आये छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
एसडीएम राजकुमार बैठा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का एक मंच मिलता है। प्रतियोगिता के माध्यम से ही हम अपने क्षेत्र, जनपद तथा गांव की संस्कृति को समझने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता उन होनहारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जो गांव और गरीबी के कारण राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व प्रदेश स्तर तक नहीं पहुंच पाते। ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं अन्य विद्यालयों से आए हुए बच्चों ने भी अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश पांडेय, चंद्रजीत तिवारी, डॉ.रणजीत सिंह, मंडल क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार, बलवंत सिंह, रंजना देवी, माया सिंह, बबीता सिंह, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद