निजामाबाद आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संचारी रोगों के रोकथाम के लिए बैठक की गयी। बैठक में उपजिलाधिकारी ने गाँव गाँव एंटी लारवा के छिड़काव के निर्देश दिये।
निजामाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन श्रीवास्तव कि अध्यक्षता में संचरी रोगों कि रोकथाम के लिए तहसील के समस्त सरकारी डॉक्टरों के संग बैठक कर संचारी रोगों के नियंत्रण के रोकथाम के लिए आज तहसील परिसर में बैठक ली गई इस दौरान समस्त सीडीपीओ मौजूद रहे उपजिलाधिकारी ने कहा कि संचरी रोगों के दौरान नियंत्रण के लिए गाँव गाँव एंटी लारवा का छिड़काव किया जाएगा इसके पश्चात दस्तक अभियान चलाया जाएगा उन्होंने समस्त प्रधान से मेरा विशेष अनुरोध है कि वह लोग दावों की छिड़कावों में व दवाओं के वितरण में बढ़-कर के भाग लें।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र