चुनाव आचार संहिता का करें पालन: एसडीएम

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव में तहसील क्षेत्र के फुलपुर माहुल नगर पंचायत के प्रत्याशियों की सयुक्त बैठक उपजिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता के अनुपालन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उलंघ्घन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक उपजिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार गंगवार आरओ की अध्यक्षता में तहसील सभागार में हुई जिसमें नगर पंचायत फूलपुर, माहुल के अध्यक्ष पद व सभासद पद के प्रत्याशी शामिल हुए। नगर पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस मौके पर चुनाव अधिकारी, एसडीएम ने प्रत्याशियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने को कहा। साथ ही चुनावी प्रक्रिया को भी समझाया। इसी बीच माहुल फूलपुर के अनेक प्रत्याशियों ने सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों, समर्थकों के ऊपर यह आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री शहरी निवास के योजना के लाभार्थियों के उपर पोस्टर लगाने भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने का अनुचित दबाव डाला जा रहा। जिसकी जांच कर कार्यवाही का आश्वासन एसडीएम ने दिया।
अंजान शहीद प्रतिनिधि के अनुसार सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने प्रत्याशियों के साथ प्राथमिक विद्यालय में बैठक कर आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी नेहाल मेंहदी व निर्दल प्रत्याशी प्रतिनिधि दीपक गुप्ता व निर्दल प्रत्याशी पुरुषोत्तम यादव ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर यादव की शिकायत की। एसडीएम ने हरिशंकर यादव के प्रतिनिधि हरिश्चंद्र यादव को फटकार लगाई। इस अवसर पर अभिषेक राय, इरशाद अहमद फुले रेहान अहमद जय हिंद बसपा विधानसभा अध्यक्ष विमल प्रकाश सहित दर्जनों प्रत्याशी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुन्ना पाण्डेय/फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *