एसडीएम सगड़ी ने लिया सफाई का जायजा

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डेंगू के फैलते मामले जहां आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है तो वहीं प्रशासन के माथे पर भी बल ला दिया है। डेंगू से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ बचाव के उपाय करने में लगी है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रत्न सिंह ने महाराजगंज नगर पंचायत का निरीक्षण किया।
एसडीएम सर्व प्रथम नगर पंचायत स्थित भैरव धाम गए और वहां उन्होंने बाबा भैरवनाथ का दर्शन किया। निरीक्षण के दौरान मोहल्लो में जाकर रास्तों और नालियों की साफ सफाई का जायजा लिया और जलजमाव न होने पाए इसके लिए नगर पंचायत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। नगर की साफ-सफाई से संतुष्ट नजर आए। इसके लिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी गुंजन कुमार सिंह सहित नगर पंचायत कर्मचारियों की सराहना करते हुए डेंगू से नगर वासियों को सुरक्षित रखने का हर उपाय करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी गुंजन कुमार सिंह, सफाई नायक खोलई सोनकर सहित सफाई कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *