एसडीएम सदर व पेशकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डॉ.शैलेश कुमार राय ने एसडीएम सदर ज्ञान चंद गुप्ता एवं उनके पेशकार ओम प्रकाश दुबे पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है।
डॉ.शैलेश कुमार राय ने कहा कि गांव सभा की जमीन के प्रति उक्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया एक भूमाफिया निवासी सैयदमलिकपुर देवगाव द्वारा ग्राम सभा की 2 एकड़ जमीन को फर्जी ढंग से अपने नाम करा लिया गया जिसके संबंध में जांच हो कर मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के बाद बहस हुयी और फाइल आर्डर में चली गयी। एसडीएम सदर ज्ञान चंद गुप्ता और पेशकार ओम प्रकाश दुबे द्वारा बार-बार मुझे पेशकार के संपर्क में रहने के लिए कहा गया। पेशकार व एसडीएम द्वारा बार-बार मुझसे पैसे की मांग की जा रही है। मुझे 10 अप्रैल को बुलाया गया और कहा कि विपक्षी आपके प्रकरण में 2 लाख रूपया दे रहे हैं आपका क्या कहना है। मैंने कहा गांव सभा की जमीन है इसमें मुझे कुछ मिलना नहीं है मैंने आपको घूस नहीं दिया है आपको पचास हजार रूपये आपकी आवश्यकता के लिये उधार दिया है। मेरा पैसा मुझे वापस दीजिये। आपको पत्रावली में जो आदेश करना है कीजिये। उसके बाद मैंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सहित तमाम उच्चाधिकारियों के यहां इसकी शिकायत किया। जिसकी जांच चल रही है। मैंने जाच अधिकारियों के मांगने पर साक्ष्य के रूप में पेशकार, अर्दली की वायस रिकॉर्डिंग, पैसा वापस करने के समय के वीडियो को पेनड्राइव के साथ मय शपथ पत्र जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। इसके बावजूद भी विपक्षियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे भूमाफिया को उक्त अधिकारी व कर्मचारी द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जिसको लेकर मैंने जांच के लिए शिकायत पत्र दिया। जिसकी जांच चल रही है हमारी मांग है संबंधित अधिकारी और क्लर्क को तत्काल स्थानांतरित किया जाय। क्योंकि उनके पद पर बने रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *