संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील अंतर्गत रीवा बभंनगावा गांव में रविवार को एसडीएम निजामाबाद संत रंजन ने पहुंच कर 15 वर्षों से चल रहे विवाद का निस्तारण कराया।
गांव के राम मिलन यादव व नंदलाल यादव के बीच जमीन का विवाद लगभग 15 वर्षों से चल रहा था। राममिलन यादव अपने पुरानी आबादी जमीन पर मकान बनवा रहे थे कि एक पक्ष द्वारा विवाद करते हुए मारपीट हो गई जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। रविवार को मौके पर पहुंचे एसडीएम ने राजस्व टीम से नापी कराई तो राममिलन अपने ही जमीन में मकान बनवा रहे थे। मौके पर रास्ते का भी विवाद था उसका भी निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। उपजिलाधिकरी ने ग्राम प्रधान को रास्ता बनाने के लिए निर्देशित किया तो वहीं पीड़ित राममिलन को निर्माण कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में एसडीएम संत रंजन ने बताया कि लम्बे समय से जमीन व रास्ते का चल रहे विवाद का निस्तारण कर दिया गया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव