संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के खासडीह गांव में पोखरे के किनारे जमीन पर छठ पूजा के लिए बेदी बनाए गये स्थान को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने होकर विवाद करते थे कि उक्त भूमि कब्रिस्तान की है। इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति से एसडीएम मार्टिनगंज को अवगत कराया। उन्होंने राजस्व टीम गठित करते हुए नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेज कर विवादित जमीन का नापी कराया तो वह जमीन कब्रिस्तान की निकली। उसी जगह पर ग्राम समाज की जमीन बची हुई थी जिसको छठ पूजा हेतु निर्धारित करते हुए आवंटित किया गया। आवंटित भूमि पर मौके पर ही जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी डाल कर समतल करते हुए पोखर के किनारे घाट बनाया गया।
2023 में छठ पूजा में गांव के अनिल यादव, विजय प्रजापति के साथ कुल पांच बेदियां बनाई गई थी, जिस पर छठ पूजा होनी थी। उसी समय मुस्लिम समाज के अवुसाद पुत्र सरफराज, मोहम्मद ताहिर पुत्र इस्तेखार, नियाज अहमद पुत्र सुलेमान निवासी खासडीह ने एतराज किया कि यह जमीन कब्रिस्तान की भूमि है। इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि छठ पूजा को लेकर दो पक्ष के लोगों में विवाद था जिसका निस्तारण कर दिया गया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव