मेहनगर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरुवार को रात्रि करीब साढ़े आठ बजे उपजिलाधिकारी संत रंजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में डॉ.राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे, जहां अभिलेखों के सघन जांच के दौरान 62 महिलाओं का जांचोपरांत 57 महिलाओं का बंध्याकरण होना पाया। इसके बाद एसडीएम ने दवा वितरण काउंटर, स्टोर सहित वार्ड रूम का निरीक्षण किया। वार्ड व अस्पताल परिसर में गंदगी देख एसडीएम ने फटकार लगाते हुए साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। वहीं इस बाबत प्रभारी निरीक्षक द्वितीय डॉ.देवमणि ने बताया कि 62 महिलाओं की जांच कराई गयी। जांचोपरांत 57 महिलाओं का नसबंदी तरवां सीएचसी प्रभारी डॉ.देवेंद्र सिंह ने किया। नसबंदी के बाद महिलाओं को एमबुलेंस 102 से उनके घर छोड़ा गया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी