एसडीएम ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के काजी की डिघवनिया गांव में मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्र का प्रशासन ने संज्ञान लिया। उप जिलाधिकारी सगड़ी ने पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ पहुंचकर अवैध अतिक्रमण हटवा दिया।
कांजी की डिघवनियां निवासिनी देवंती चौहान ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायती प्रार्थना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया था जिसका संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय व पुलिस बल के साथ राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र मिश्रा लेखपाल रामकृपाल सिंह को लेकर पहुंचे जहां गाटा संख्या 267 बंजर भूमि के रूप में दर्ज है जिस पर दो से तीन फीट तक पक्की चहार दिवारी का निर्माण कर अवधेश दूबे निवासी भागलपुर द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। शनिवार को प्रशासन ने मजदूर लगाकर हटवाया दिया। इस दौरान काजी की डिघवनियां गांव में दर्जनों की संख्या में लोग जुट गए और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *