फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा गांव में एसडीएम के आदेश पर पहुंची राजस्व टीम ने चकमार्ग पर हुए अतिक्रमण की मापी करा कर अतिक्रमण को हटवा दिया।
फरिहां गांव के सवाई मोहल्ले में गाटा संख्या 1621 जो की अभिलेख में चकमार्ग के नाम से अंकित है। जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा दीवार और टीनशेड बनाकर 20 सालों से अवैध कब्जा कर लिया गया था। गांव निवासी फिरोज पुत्र असलम ने एसडीएम निजामाबाद संत रंजन से चकमार्ग से अवैध कब्जे को हटाने की गुहार लगायी थी। उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम को मौके पर भेज कर चकमार्ग की नापी करवायी। नापी करने के बाद राजस्व टीम ने चक मार्ग में पड़ रही दीवार और टीनशेड को हटवा दिया। राजस्व टीम में हल्का लेखपाल कमलेश यादव, नरेंद्र कुमार यादव, रामलाल लेखपाल सहित ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव