निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। होली पर्व, रमजान, ईद व चुनाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की।
निजामाबाद एसडीएम संत रंजन ने शुक्रवार को आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर शराब की दुकानों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी कर निरीक्षण किया। उन्होंने ने बताया कि निजामाबाद में देशी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर जाकर सरकारी शराब के स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण किया गया और लेखा जोखा के हिसाब से दुकान में शराब के पैकट का रजिस्टर से मिलान किया गया। शराब के पैकेट पर बने हुए बार कोड को भी चेक किया गया। उपजिलाधिकारी के इस कार्यवाही से शराब कि दुकानों के आसपास लोगों की भीड़ लगी हुईं थी। इस दौरान उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन और आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के साथ भारी संख्या में फोर्स भी उपस्थित थी।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र