फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने सोमवार को फूलपुर कस्बा में घर पर बन रहे काला जाम की खबर पर छापा मारा। सूचना पर खाद्य व औषधि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिया। फूलपुर कस्बा निवासी अतुल बरनवाल के घर बन रहे काला जाम की जानकारी पर एसडीएम ने छापा मारा। एसडीएम को कोतवाली प्रभारी शशि चंद चौधरी द्वारा इसकी सूचना दी गयी थी। सूचना पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम द्वारा मौके पर मिले सामग्री का नमूना लिया गया। अतुल बरनवाल ने टीम को बताया कि दीपावली के त्योहार पर अपने समाज में बांटने के लिए काला जाम बनवाया जा रहा था। वहीं कस्बा के लोगों द्वारा बताया गया कि बांटने का बहाना है। जो गुलाब जामुन खुले बाजार में 220 रुपये में बिक रही है वह यहां पर 170 रुपये में बनाकर बेची जा रही थी। दो घंटे के अधिक समय तक छापेमारी की गयी। इस दौरान जनपद से खाद्य विभाग की टीम पहुंची। वहीं चर्चा यह भी कि कस्बा के बड़े व्यवसायियों सेे आर्डर लेकर मिठाई बनाई जा रही थी। खाद्य निरीक्षक संजय तिवारी का कहना है कि बांटने के लिए मिठाई बनाई जा रही थी। एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि अतुल बरनवाल के घर पर जो मिठाई बनाई जा रही थी वह दीपावली के पर्व पर बांटने के लिए बनायी जा रही थी। खाद्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय