माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला शिक्षा क्षेत्र के पाकडपुर स्थित केआरडी इंटर कालेज में सोमवार को बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार और प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह ने किया।
प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा को देख सराहना करते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र गंगवार ने कहा कि जीवन की उत्पति मिट्टी जल और वायु से हुई। उसके बाद से जो भी अविष्कार है वह आवश्यकता अनुसार मानव मस्तिष्क की उपज है जिसे विज्ञान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि गुरुत्वाकर्षण का नियम न्यूटन द्वारा आविष्कारित है। सीमित संसाधनों के बीच बच्चो द्वारा इस तरह की प्रदर्शनी काफी प्रेरणादायक है। प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा जरूरी है। छात्राएं जब भी घर जाएं तो अपने भाई या पिता से यह कहें कि हेलमेट या सीट बेल्ट पहन कर ही वाहन चलाएं। किसी भी आपात स्थिति में छात्राएं 1090 या फिर डायल 112 पर फोन करें, पांच मिनट में समस्या का निस्तारण होगा। प्रदर्शनी में बच्चो द्वारा बनाई गई तोप, उत्सर्जन तंत्र, दबाव का नियम, पाचन तंत्र, सड़क सुरक्षा हेतु बनाई गई रंगोली आदि प्रमुख रही। इस अवसर पर नगर पंचायत माहुल के निवर्तमान चेयरमैन बदरे आलम, संस्था के प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अमित सिंह ने आगंतुकों का आभार प्रगट किया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह