आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जुलाई माह में बेसिक शिक्षा विभाग हर तरह से अपने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने में लगा हुआ है जिससे अधिक से अधिक बच्चे मुफ्त शिक्षा का लाभ उठाने के लिए सरकारी प्राथमिक विद्यालयों से जुड़े। बुधवार को सगड़ी तहसील के मुख्यालय पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर से स्कूल चलो अभियान रैली को एसडीएम सगड़ी श्यामप्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अजमतगढ़ की स्कूल चलो अभियान रैली को संबोधित करते हुए एसडीएम रामप्रताप सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा का उत्थान उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिक उद्देश्यों में है, इसके लिए सरकार द्वारा पर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। चाहे कायाकल्प योजना के माध्यम से विद्यालयों का सुंदरीकरण हो या निपुण भारत अभियान के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना हो। बेसिक शिक्षा के लिए अध्यापकों, अभिभावकों, अधिकारियों को भी सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है।
खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ कुलदीप नारायण सिंह ने कहा कि अध्यापक विद्यालयों में समय से आएं और सरकार द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को हर हाल में पूरा करें जिससे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में जनता का विश्वास जागृत हो। इस दौरान बच्चों ने स्कूल चलो अभियान संबंधित नारे लगाए। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर के समस्त स्टाफ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अजमतगढ़ के समस्त छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट-सुबास लाल