डीएम को भेजी गई रिपोर्ट, हो सकती है बड़ी कार्रवाई
चंदौली (सृष्टि मीडिया)। जिले के सकलडीहा तहसील में तैनात एसडीएम मनोज पाठक ने बुधवार की शाम नई बाजार स्थित एक राइस मिल में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने राइस मिल में बड़े पैमाने पर अनियमितता को पकड़ा। जांच के दौरान संचालक उचित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके चलते एसडीएम ने राइस मिल को सीज करने के साथ ही जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। माना जा रहा है कि राइस मिल संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। किसानों द्वारा आये दिन मिल संचालको पर शोषण का आरोप लगाया जाता रहा है। इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से भी की जा चुकी है। इसी क्रम मे एसडीएम ने नई बाजार स्थित सरस्वती राइस मिल की जांच की।
मिल संचालक कोई भी अभिलेख नहीं दिखा
इस बावत एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि सरस्वती राइस मिल नई बाजार की जांच की गई है। जांच के दौरान मिल में भारी खामियां पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर मिल संचालक कोई भी अभिलेख नहीं दिखा पाया। उक्त संचालक द्वारा स्टॉक रजिस्टर तक उपलब्ध नहीं कराया गया, जिस पर सरस्वती राइस मिल नई बाजार को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी। एसडीएम ने आगे बताया कि उक्त मिल से विपणन शाखा सकलडीहा, चहनियां और महेसुआ क्रय केंद्र सम्बद्ध हैं, लेकिन मिल संचालक न तो धान क्रय केंद्रों से प्रेषण धान की जानकारी दी गई और न ही डिपो भेजे गए चावल की। इससे उक्त मिल पर कार्रवाई की गई। एसडीएम की इस कार्रवाई से बिचौलियों और मिलरों में हड़कंप मच गया है।