आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी लालगंज ने बताया कि बीते 30 मार्च को सनी कुमार पुत्र हरिकान्त निवासी ग्राम उमरी थाना तरवां आजमगढ को थाना तरवां पर ले जाया गया था, जिसने 31 मार्च को थाने के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम लालगंज को जांच अधिकारी नामित किया है, जिसके अनुपालन में जांच कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। उक्त घटना के संबंध में यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का साक्ष्य, आपत्ति या अपना बयाना दर्ज कराना चाहता है तो वह एसडीएम लालगंज के न्यायालय/कार्यालय में 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक किसी भी कार्य दिवस में अपरान्ह दो बजे से सायं पांच बजे के बीच अपना बयान, साक्ष्य, आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
रिपोर्ट-सुबास लाल