आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील पर उपजिलाधिकारी न्यायिक राजकुमार बैठा को बनाया गया तो वहीं न्यायिक उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट में नवीन तैनाती मिली। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने चार तहसीलों पर नवीन तैनाती की।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सगड़ी तहसील पर कार्यरत न्यायिक उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट का प्रभार सौंपा तो वहीं राजकुमार बैठा को अग्रिम आदेश तक सगड़ी तहसीलदार का भी कार्य देखने का आदेश दिया है। संजय कुशवाहा को उपजिलाधिकारी न्यायिक फूलपर बनाया गया वहीं अग्रिम आदेश तक तहसीलदार फूलपुर का भी जिम्मा सौंपा गया। गरिमा जायसवाल को न्यायिक उपजिलाधिकारी निजामाबाद बनाया गया अतिरिक्त प्रभार निजामाबाद तहसीलदार का भी दिया गया। अगले आदेश तक तहसीलदार के कार्य भी देखेंगी। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने त्वरित रूप से अपने-अपने पद पर पदभार ग्रहण कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।
रिपोर्ट-फहद खान