फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पिछले दो दिन से ठंड कोहरे ने जहां आम आदमी को सिहरन भरी कपकपी में ला दिया है वहीं निर्देश के बाद भी नगर पंचायत तहसील प्रशासन जिम्मेदार ठण्ड से बचाव के लिए चौक चौराहो सर्वाजनिक स्थलों पर अलाव नही जलवा सके। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तत्काल ईओ को अलाव जलवाने हेतु निर्देशित किया।
फूलपुर क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए लकड़ी तो गिराई गयी पर जलाने की ब्यवस्था नहीं हो सकी जिसके कारण रोजमर्रा की जरूरतों के लिए घर से निकलने वालो के लिए ठण्ड से काफी मुश्किलें हो रही हैं। अलाव तहसील प्रांगण में तहसील कर्मियों के लिए जल गए पर तहसील मुख्यालय के सामने रेलवे स्टेशन चौराहा बिद्युत स्टेशन चौराहा रेलवे स्टेशन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रोडवेज मुख्य चौक शंकर जी तिराहा पर अलाव जलता नहीं दिखाई दे रहा है जबकि इन चौक चौराहो पर सुबह से ही क्षेत्र वासियों व कस्बा वासियों का आवागमन शुरु हो जाता है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय