रास्ते के विवाद का एसडीएम ने किया निरीक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधारी मोहल्ले में रास्ते के विवाद को लेकर आजमगढ़ उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस सुनील कुमार धनवंता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए। जहां पर एक पक्ष गैर मौजूद रहा जिसकी वजह से उप जिलाधिकारी ने अगले दिन दोनों पक्षों को कार्यालय पर बुलाया जिससे दोनों पक्षों के बातों को सुनकर के उचित निर्णय लिया जा सके। इस दौरान सिधारी पुलिस और हलके के लेखपाल मौजूद रहे। बता दें कि लगभग 10 दिन पूर्व यह मामला सिधारी थाने पहुंचा था जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बूझाकर वहां पर काम को रुकवा दिया था इस मामले में कोई कार्रवाई न होने के बाद एक पक्ष चंद्रपाल सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह निवासी मोहल्ला थाना सिधारी ने उपजिलाधिकारी के यहा न्याय की गुहार लगाई जिस पर संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बुधवार को मामले की जांच की। पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया कि जो न्यायोचित होगा वह कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *