संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को श्रावण मास लगने के दृष्टिगत रविवार को एसडीएम निजामाबाद संत रंजन ने क्षेत्र के शिव मंदिर व शिव भक्तों द्वारा कावड़ ले जाने वाले रास्ते का निरीक्षण किया। उन्होंने संजरपुर के खंडवारी गांव स्थित शिव मंदिर का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से बातचीत कर जानकारी लिया। इसके बाद उन्होंने संजरपुर स्थित शिव सरोवर मंदिर व रामजानकी मन्दिर छित्तूपट्टी का निरीक्षण करते हुए मंदिर के व्यवस्थापक सुनील राय से वार्ता किया। उन्होंने वहां के स्थिति के बारे में सारी जानकारियां दी।
एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों पर सोमवार के दिन भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस हो तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस को सूचना दें या हमारे खुद के नंबर पर तत्काल सूचना दें जिसका निराकरण तत्काल कर दिया जाएगा। श्रावण मास के पहले दिन शिव भक्त दुर्वासा धाम से जल भरकर शिव मंदिर छित्तूपट्टी में बाबा का जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने सरायमीर पुलिस को सतर्क किया कि शिव भक्त श्रद्धालु कावड़ लेकर संजरपुर सरायमीर बाजार होते हुए महर्षि दुर्वासा धाम जाते हैं, उसी रास्ते से वापस भी आते हैं जिस पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिव भक्तों के लिए जगह-जगह ठहराव की भी व्यवस्था किया जायेगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव