अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सगड़ी विधानसभा में उप जिलाधिकारी सगड़ी ने संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का निर्देश दिये। वहीं लोकसभा चुनाव में कम मतदान केंद्र पर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने दर्जनों संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया वहीं मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, शौचालय, रैम, व रास्ता, जर्जर भवन आदि निरीक्षण कर कमियों को बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ ग्राम प्रधान को पूरा करने के लिए निर्देशित किया इस दौरान निरीक्षण में लोकसभा चुनाव मैं कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र पर पहुंचकर ग्रामीणों से कम मतदान प्रतिशत के कारणों की जानकारी ली वहीं पर बढचढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक किया इस दौरान राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया वहीं अजमतगढ़ खंड विकास के छपरा सुल्तानपुर कस्बा सगड़ी वहीं हरैया के उर्दिहा,करमैनी इस्माइलपुर सहित दर्शन मतदान केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान ग्रामीणों को भय मुक्त होकर मतदान करने के लिए कहा निरीक्षण में मुख्य रूप से आरके चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव बीआरसी लालजी श्रीवास्तव रविंद्र यादव सहित बीएलओ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान