अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड शिक्षा क्षेत्र के तीन प्राथमिक विद्यालय व एक सीएचओ का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षक व एक सीएचओ के अनुपस्थित मिलने पर विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा।
शुक्रवार को एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता ने अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत मालटारी गांव में संचालित सीएचओ केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचओ अमन कुमार नदारद मिले वहीं केंद्र पर आशा पति बैठा हुआ मिला। एसडीएम केंद्र पर ताला मार कर चाबी लेकर तहसील पर पहुंचे जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.शौकत अली को सीएचओ की लापरवाही से अवगत कराया और विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वहीं विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा।
इसी क्रम मंे उन्होंने मालटारी प्राथमिक विद्यालय प्रथम का निरीक्षण किया। इस दौरान शुक्रवार को विद्यालय पर एमडीएम में तहरी बनाई गई थी जिसको उन्होंने चखा और गुणवत्तापूर्ण एमडीएम बनाने के लिए निर्देशित किया। वहीं विद्यालय में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। एसडीएम ने राजू पट्टी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गये। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय करणपुर सरिया का निरीक्षण किया गया जहां तीन रसोईयां, दो शिक्षक व दो शिक्षामित्र उपस्थित मिले। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश यादव अनुपस्थित मिले। इसके पश्चात उन्होंने दो शिक्षक व एक सीएचओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। एसडीएम की इस कार्रवाई से प्राथमिक विद्यालय व सीएचओ केंद्र पर हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट-फहद खान