मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में शासन से निर्धारित पीसीएफ द्वारा बनाए गए आठ और विपणन केन्द्र मेंहनगर सहित नौ धान क्रय केंद्रों का हाल जानने के लिए एसडीएम मेंहनगर रामानुजन शुक्ला ने गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धान तौल करा रहे किसानों से असुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिले किसानों ने बताया कि किसी प्रकार की कोई असुविधा तौल करने में नहीं आ रही है, अपितु बेमौसम बारिश ने जरुर परेशानी पैदा की है। वहीं खरीद के बाबत पूछे जाने पर एसडीएम रामानुजन शुक्ला ने बताया कि सभी केन्द्रों पर सुचारू रूप से किसानों की उपज को शासन मंशा के अनुसार खरीद की जा रही है। वहीं विपणन केन्द्र पर हुई खरीद के बाबत जानकारी देते हुए विपणन अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक कुल 31 किसानों से 1466 कुंतल धान खरीद हुई है, जिसमें 18 किसानों के भुगतान भी खाते में जा चुका हैं।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी