फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नियाउज निवासिनी एक अनाथ लड़की के माता पिता की मृत्यु के बाद उसके चाचा ने उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया था। पीड़िता की शिकायत पर एसडीएम ने उसे उसकी भूमि पर कब्जा दिलाया।
पुष्पा कुमारी पुत्री स्व.दुर्गा प्रसाद के चाचा द्वारा उसकी पुश्तैनी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया था और पीड़िता को मारपीट कर घर और जमीन से बेदखल कर दिया था। पीड़िता कई वर्षों से अधिकारियों से लेकर तहसील का चक्कर लगा रही थी। इसकी शिकायत पर किसी अधिकारी द्वारा अमल नहीं किया गया। लेकिन पीड़िता ने एसडीएम निजामाबाद संत रंजन से इसकी शिकायत की तो उन्होंने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जमीन पर कब्जा दिलाने का आश्वासन देकर टीम गठित किया। राजस्व टीम को मौके पर भेजकर पीड़िता के पुश्तैनी जमीन और घर में कब्जा दिलाया। राजस्व टीम में लेखपाल संजय सिंह, कानूनगो आदि लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को कब्जा दिलाया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव