संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना तबरपुर के नूरुद्दीनपुर गांव में नाबालिग की जमीन को बरसों से कब्जा करके बैठे दबंग से उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने मौके पर पहुंचकर खाली कराया तथा खेत को जोतवा कर नाबालिग को कब्जा दिलाया। थाना तहबरपुर के ग्राम नूरुद्दीनपुर में एसडीएम निजामाबाद संत रंजन ने नाबालिग आदित्य तथा उसकी मां सुनीता राय की जमीन को विपक्षी प्रणव राय अवैध रूप से जोतवाने नहीं देता था। सोमवार को गाटा संख्या 152 95 की जमीन को ट्रैक्टर से जोतवा कर कब्जा कराया गया। यह 5 साल से परती पड़ा था। इस प्रकार नाबालिक आदित्य को न्याय मिला।
रिपोर्ट-राहुल यादव