एसडीएम ने दिया छठ पूजा स्थल पर सफाई का निर्देश

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत छठ माता की पूजा को देखते हुए एसडीएम रामानुज शुक्ला ने बुधवार को संबंधित विभाग के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों जहां-जहां नदी, सरोवर, तालाब में छठ पूजा होता हो इसके अलावा आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ किया जाय। इसी क्रम में गांवो में संचारी रोकथाम नियंत्रण का निर्वहन हो। इस कार्य में राजस्व निरीक्षकों सहित क्षेत्रीय लेखपाल छठ स्थल की निगरानी करेंगे। इस कार्य में शिथिलता अथवा शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।
इसी क्रम में संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाकांत पाठक के आदेश क्रम में विकास खंड पल्हनी के सभी ग्राम पंचायत में जहां-जहां छठ मानना है वहां-वहां पोखरा तालाब नदी के किनारे सफाई कर्मचारियों द्वारा घाट की सफाई किया गया। बुधवार को ग्राम पंचायत खोजापुर जे डान वास्को स्कूल पर कृषि मेला आज से लगा है। कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही ने उद्घाटन किया। देखते हुए सहायक विकास पंचायत की देखरेख में पूरे प्रांगण की साफ सफाई की गयी। सफाई अभियान में जिलाध्यक्ष सीपी यादव, जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, सेक्टर प्रभारी संजय कुमार, मुकेश कुमार, रामप्यारी, ध्यान चंद, बालचंद, कुलदीप सिंह, श्रीकृष्ण कुमार, सिराजुद्दीन, विपिन चंद मुखर्जी, पूनम यादव, संगीता यादव, विद्या देवी आदि शामिल रहीं।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *