अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के चुनुगापार पहाड़पुर व रोहुवार गांव में उपजिलाधिकारी सगड़ी ने बढ़ी गलन व ठंड में जरूरतमंदों में कम्बल बंटवाया।
रविवार को घने कोहरे व बढ़ी ठंड व गलन में उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने चुनुगापार गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मैनुद्दीन व राजस्व निरीक्षक और लेखपाल द्वारा गांव में लोगों को राहत देने के लिए जगह-जगह अलाव जलाने के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कराया। गांव के दो दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों ने कंबल पाकर खुशी का इजहार किया। वहीं एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता के निर्देश पर देवारा क्षेत्र के पहाड़पुर व रोहुवार गांव में दर्जनों की संख्या में लोगों को बढ़ी गलन व ठंड से राहत देने के लिए ग्राम प्रधान राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा कंबल का वितरण किया गया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीएम अतुल गुप्ता ने बताया कि अब तक सगड़ी तहसील क्षेत्र में 4500 से अधिक कंबल वितरित किया जा चुका है।
रिपोर्ट-फहद खान