एसडीएम ने किया गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के हूंसेपुर सनूप ग्रामसभा में स्थित गौशाला का नवागत एसडीएम बूढ़नपुर राजकुमार बैठा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान बरसात की वजह से हुई गन्दगी को शीघ्र ही निस्तारित करने का निर्देश दिया। गौशाला के बारे में ग्राम पंचायत सचिव से विस्तृत जानकारी ली।
एसडीएम बूढ़नपुर राजकुमार बैठा ने बताया कि गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान गौशाला में बरसात की वजह से कीचड़ देखने को मिली जिसे तत्काल साफ करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा गौशाला में गंदगी न हो इसके लिए प्रबंध करने का भी निर्देश दिया गया है। गौशाला में सभी जानवर स्वस्थ पाए गए। मौके पर पशु चिकित्सक भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि गौशाला में चारे का भी उचित प्रबंध किया गया है। फिलहाल जो भी कमियां है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। पूरे तहसील में हम लगातार इसी तरह से गौशाला का निरीक्षण करेंगे और जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे। बरसात के मौसम को देखते हुए उचित प्रबंध करने का भी निर्देश दिया गया है।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के मिट्ठनपुर गांव में मंगलवार की शाम एसडीएम सन्त रंजन ने गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होनें पशुओं के रखरखाव और खाने पीने की व्यवस्था का निरीक्षण किया और भूसा खुद्दी हरा चारा के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होनें बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक पशुओं की देखरेख करने हेतु व्यवस्था किया गया है। उन्होनें ने कहा कि जितने भी गौशाला है समय समय पर जानवरों के ईलाज कराने के लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण किया जाय। अगर कोई दिक्कत हो तो तत्काल मेरे नंबर पर कॉल करें। इस अवसर पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह, ग्राम प्रधान संजय कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह/वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *